
जयपुर। नगर निगम हेरिटेज की पशु प्रबंधन शाखा ने मंगलवार को विशेष अभियान चलाकर शहर की सड़कों पर विचरण कर रहे 17 बेसहारा गौवंश को पकड़कर हिंगोनिया गोशाला भेजा।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि परकोटे क्षेत्र में लगातार गौवंश के विचरण की शिकायतें मिल रही थीं। राहगीरों और वाहनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
अभियान के दौरान चांदपोल, छोटी चौपड़, चौड़ा रास्ता और गलता गेट इलाके से गौवंश को पकड़कर सुरक्षित रूप से गोशाला पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहरवासियों को आवारा पशुओं की समस्या से राहत मिल सके।