सीतापुर में विकास को मिली रफ्तार, आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने दिए सख्त निर्देश

सब तक एक्सप्रेस
✍️ शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने मंगलवार को सीतापुर में विकास और राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
आयुक्त ने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए शहरी क्षेत्रों में जलजमाव की समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके लिए साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने को कहा। साथ ही सभी निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में पूरी गुणवत्ता के साथ पूरे करने और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।
आयुक्त डॉ. जैकब ने आयुष्मान योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का सर्वे कराकर समयबद्ध तरीके से आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर जोर दिया। उन्होंने एनीमिया पर प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग को ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए, साथ ही कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त आहार उपलब्ध कराने पर बल दिया।
बैठक में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
👉 सीतापुर में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए मंडलायुक्त ने साफ संदेश दिया है कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।