आयुक्त डॉ. रोशन जैकब ने किया बहुगुणा चौराहे पर बने सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण

शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। लखनऊ मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज बहुगुणा चौराहे पर बने सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह स्थल केवल सजावटी नहीं, बल्कि बेटियों के सम्मान और उनके अधिकारों की पहचान का प्रतीक भी है।
रोड सेफ्टी योजना के तहत एनएच-24 से बहुगुणा चौराहा होते हुए जिलाधिकारी आवास तक के शहरी मार्ग पर ब्लैक स्पॉट सुधार कार्य कराया जा रहा है। 58.70 लाख रुपये लागत वाली इस परियोजना का 90% कार्य पूरा हो चुका है।
परियोजना के अंतर्गत चौराहे के दोनों ओर 1.50 मीटर चौड़ी इंटरलॉकिंग, मुख्य चौराहे पर बिटुमिनस कंक्रीट से एज ड्रॉप, रोड मार्किंग, साइन बोर्ड और कैट आई लगाने का काम शामिल है। यह कार्य निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग, सीतापुर द्वारा कराया जा रहा है।
आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शेष कार्य जल्द से जल्द पूरे किए जाएं और सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुसार हों।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।