गद्दोपुर बाजार में अफरा-तफरी! सहायक आयुक्त (खाद्य) की सख्ती से हड़कंप

सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या।
सहायक आयुक्त (खाद्य) मानिकचंद ने बुधवार को नगर के गद्दोपुर बाजार में सड़क किनारे दुकाने लगाने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की। उन्होंने खुद मौके पर खड़े होकर दुकानदारों को सड़क से हटाया।
गौरतलब है कि गद्दोपुर में हर बुधवार और रविवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। इस दौरान दुकानदार NH-27 के चढ़ने वाले रास्ते पर दुकानें सजा लेते हैं, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी वजह से अफसर ने सड़क किनारे लगी दुकानों को हटवा दिया।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी और भगदड़ का माहौल बन गया। हालांकि स्थानीय लोग और खुद दुकानदार यह सवाल उठाते नजर आए कि जब यह बाजार वर्षों से यहां लग रहा है, तो दुकानदारों के लिए वैकल्पिक जगह क्यों तय नहीं की गई।
जानकारी के अनुसार, अयोध्या जिले में सैकड़ों साप्ताहिक बाजार संचालित होते हैं, जिनमें से अधिकांश सड़क किनारे ही लगते हैं। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि बिना स्थायी व्यवस्था के इस तरह की कार्रवाई से छोटे दुकानदारों की आजीविका प्रभावित हो सकती है।