उत्तर प्रदेश मदरसा अरबिया ने नए रजिस्ट्रार से रखी मांग, मान्यता पर दिया जोर

लखनऊ, संवाददाता सब तक एक्सप्रेस।
उत्तर प्रदेश मदरसा एसोसिएशन ने बुधवार को मदरसा बोर्ड कार्यालय में नई रजिस्ट्रार अंजना सिरोही का स्वागत किया और उनसे विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता की। एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद अकबर नज़र के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने गुलदस्ते व पुष्प भेंट कर रजिस्ट्रार का गर्मजोशी से अभिनंदन किया।
बैठक के दौरान एसोसिएशन ने गैर-मान्यता प्राप्त निजी मदरसों की मान्यता को प्राथमिकता देने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि जब तक मान्यता प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक मदरसा अरबिया को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार संचालित करने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि ये संस्थान बोर्ड में आवेदन करने के बाद ही चल रहे हैं।
एसोसिएशन ने यह भी आग्रह किया कि जब तक बोर्ड कोई निर्णय नहीं ले लेता, तब तक इन मदरसों के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। रजिस्ट्रार अंजना सिरोही ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे इन मांगों को गंभीरता से सरकार तक पहुँचाएँगी और समाधान निकालने का हर संभव प्रयास करेंगी।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष मुहम्मद अकबर अलफर, सामाजिक कार्यकर्ता मुहम्मद अफाक, उपाध्यक्ष हाजी मुहम्मद फहीम, अंबेडकर भागीदारी के अध्यक्ष पीसी करील और शराबबंदी एसोसिएशन के अध्यक्ष मुर्तजा अली शामिल रहे।