पाली में एसडीएम की बड़ी कार्रवाई, बोलेरो सहित 26 पेटी अवैध शराब जब्त

उमरिया/पाली। संवाददाता राहुल शीतलानी
उमरिया जिले के पाली में मंगलवार को एसडीएम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध शराब से भरी बोलेरो वाहन को जब्त कर लिया। जानकारी के अनुसार, मलइयागुड़ा की ओर से आ रही बोलेरो वाहन (क्रमांक CG 15 A 8444) की तलाशी लेने पर उसमें 26 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की गई।
इस कार्रवाई के बाद इलाके में अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। एसडीएम ने मौके पर ही बोलेरो व शराब को जब्त कर पाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
गौरतलब है कि वाहन चालक या ठेकेदार की ओर से शराब से जुड़े कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए। आशंका जताई जा रही है कि यह खेप अवैध तरीके से खपाने के लिए लाई जा रही थी।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से नगर के होटल और ढाबों में अवैध शराब परोसने की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर एसडीएम ने कार्रवाई की। फिलहाल पाली पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है।