पेड़ हैं तो प्राण हैं अभियान को मातृ शक्ति ने दिया नया आयाम

सब तक एक्सप्रेस संवाददाता, सोनभद्र
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 401 में पर्यावरण संरक्षण के लिए चल रहे “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान को मंगलवार को मातृशक्ति ने नई दिशा दी। कोन व विरधी क्षतेहरी क्षेत्र में तीज व्रतधारी महिलाओं ने सामूहिक रूप से वृक्षारोपण किया और सैकड़ों पौधों का वितरण भी हुआ। उपस्थित माताओं-बहनों ने संकल्प लिया कि जैसे वे अपने परिवार की सेवा करती हैं, वैसे ही इन पौधों की सेवा कर उन्हें सुरक्षित रखेंगी।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने बताया कि वृक्ष ही हमारे प्राणवायु हैं। आज लगाया गया पौधा आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण देगा। उन्होंने कहा कि केवल वृक्षारोपण ही नहीं, बल्कि वृक्षों की सुरक्षा और देखभाल करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस मौके पर देवरी गांव में प्रधान आनंद पटेल की स्वर्गीय माता जी भागमनी देवी पटेल की स्मृति में वृक्षारोपण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को पौधों की रक्षा करने का संकल्प भी दिलाया गया।
तेतरा देवी, सगीता चौहान, बरमतिया फुलवती, पिंकी समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लिया। अभियान में लगातार जनभागीदारी बढ़ रही है और अब यह आंदोलन बृहद रूप लेता जा रहा है।