मातृशक्ति का अपमान कांग्रेस की फितरत: दिलीप पांडे
जीतू पटवारी का बयान घोर निंदनीय बताया

सब तक एक्सप्रेस
✍️ उमरिया ब्यूरो चीफ: राहुल शीतलानी
उमरिया। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान को घोर निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में मातृशक्ति का सम्मान सर्वोपरि रहा है। धर्मग्रंथों में भी नारी को उच्चतम दर्जा दिया गया है और जहां नारी की पूजा होती है वहीं देवताओं का वास माना जाता है।
श्री पांडे ने कहा कि तीज जैसे पावन पर्व पर मातृशक्ति के प्रति अपमानजनक बयान देना न सिर्फ कांग्रेस की सोच को उजागर करता है, बल्कि यह पूरे समाज और नारी जाति का अपमान है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब कांग्रेस की शीर्ष नेता स्वयं महिलाएं हैं, जिनमें सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हैं, तो क्या वे इस बयान से सहमत हैं या नहीं?
बीजेपी नेता ने कहा कि यदि वे असहमत हैं, तो उन्हें जीतू पटवारी से इस्तीफा देने और मातृशक्ति से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहना चाहिए। श्री पांडे ने कहा कि जहां प्रदेश की मोहन यादव सरकार लाडली लक्ष्मी, सुकन्या समृद्धि और कई योजनाओं से महिलाओं को सशक्त और समृद्ध बना रही है, वहीं कांग्रेस मातृशक्ति की भावनाओं को आहत कर रही है।