सीतापुर : 50 लाख से अधिक लागत वाली परियोजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

शैलेन्द्र यादव, – सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 50 लाख रुपये से अधिक लागत वाली समस्त परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयसीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए।
जिलाधिकारी ने रेलवे ओवरब्रिज की लंबित परियोजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी रेलवे स्तर पर समन्वय स्थापित कर कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। वहीं पर्यटन विभाग की परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो संस्थाएं कार्य में लापरवाही बरत रही हैं या ठेकेदार समय से काम पूरा नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि धीमी प्रगति वाली योजनाओं में तत्काल सुधार लाया जाए और संबंधित संस्थाओं को चेतावनी नोटिस जारी किया जाए।
सीएमआईएस पोर्टल पर समय से डाटा फीडिंग कराने के निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग सप्ताह में दो बार पोर्टल की अनिवार्य रूप से जांच करें। यदि किसी विभाग की लापरवाही से जनपद की रैंकिंग प्रभावित होती है, तो संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी तिलक सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई विशाल पोरवाल समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।