उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजबड़ी खबरलखनऊसीतापुर

नैमिषारण्य में विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

शैलेन्द्र यादव, – सीतापुर ब्यूरो / सब तक एक्सप्रेस

सीतापुर। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने मंगलवार को नैमिषारण्य क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने नैमिषारण्य बाईपास, राजघाट, चक्रतीर्थ, पार्किंग स्थल, इंट्रेंस प्लाजा, सीतापुर रोड स्थित यात्री सुविधा केंद्र समेत कई स्थानों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नैमिषारण्य बाईपास के लिए अधिग्रहीत भूमि को निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार कार्यदायी संस्था को हस्तांतरित करने और मुआवजों का भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिए। ट्रैक्टर-ट्रॉली पार्किंग स्थल पर धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश भी दिए। साथ ही राजघाट पर हाईमास्ट लाइट, ट्री गार्ड, पेयजल व अन्य मूलभूत सुविधाएं जल्द उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

सफाई व्यवस्था को लेकर उन्होंने नगर पालिका और कार्यदायी संस्था सीएलसी को कड़ी चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी स्थलों पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और चक्रतीर्थ व राजघाट जैसे स्थलों पर सफाई टीम की अनवरत ड्यूटी लगाई जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सफाई कर्मियों और उनके प्रभारी का मोबाइल नंबर फ्लेक्स पर प्रदर्शित किया जाए तथा लापरवाह कर्मियों को तत्काल हटाया जाए।

इसके बाद निरीक्षण भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी प्रचलित कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समयावधि में पूर्ण किया जाए। स्वीकृत कार्यों की डीपीआर शीघ्र तैयार कर उनका निर्माण कार्य समय से शुरू कराया जाए। उन्होंने विभागों से बेहतर अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित कर समयबद्ध तरीके से कार्य पूरे कराने पर जोर दिया।

बैठक में धीमी प्रगति वाले कार्यों से जुड़े संस्थानों को चेतावनी दी गई और स्पष्ट किया गया कि समयसीमा का पालन न करने पर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण व मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कर कार्यदायी संस्थाओं को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी मिश्रिख शैलेन्द्र मिश्रा, उप निदेशक पर्यटन कल्याण सिंह समेत संबंधित विभागों के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button