उत्तर प्रदेशटॉप न्यूजलखनऊ
ई-रिक्शा ऑटो संघ ने परिवहन मंत्री से की मुलाकात, रोड टैक्स माफी की मांग

लखनऊ, संवाददाता
लखनऊ : ई-रिक्शा ऑटो एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिला और इलेक्ट्रिक वाहनों पर रोड टैक्स माफी की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।
महामंत्री मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2023 से इलेक्ट्रिक वाहनों पर टैक्स में छूट की घोषणा की गई थी, लेकिन इसका लाभ अब तक वाहन मालिकों तक नहीं पहुंच पाया है। इस पर परिवहन मंत्री ने आश्वासन दिया कि समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।
मुलाकात के दौरान संघ के अध्यक्ष मुन्ना लाल, महामंत्री मयंक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह, मीडिया प्रभारी अहमद हुसैन, जिलाध्यक्ष सुरेश यादव और प्रचार मंत्री रमेश गुप्ता मौजूद रहे।