यूपी में युवाओं को न्यूनतम वेतन की गारंटी: सीएम योगी ने किया रोजगार महाकुंभ 2025 का शुभारंभ

लखनऊ, संवाददाता
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में काम करने वाले प्रत्येक युवा को न्यूनतम वेतन की गारंटी मिलेगी। कोई भी कंपनी या नियुक्ता अब कर्मचारी का शोषण नहीं कर सकेगा। कंपनियों को अपने कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन देना होगा और इसके अतिरिक्त चार्जेज की जिम्मेदारी सरकार वहन करेगी।
मुख्यमंत्री लखनऊ में आयोजित तीन दिवसीय “रोजगार महाकुंभ 2025” का शुभारंभ कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी देश का पहला राज्य होगा, जहां हर युवा को सम्मानजनक रोजगार और नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो प्रदेश कभी रोजगार के लिए पलायन करता था, आज वही लाखों युवाओं को अवसर दे रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 8 वर्षों में 8.5 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां पारदर्शिता के साथ दी गई हैं। वहीं एमएसएमई सेक्टर में 96 लाख यूनिट पुनर्जीवित होकर करोड़ों लोगों को रोजगार दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि “सीएम युवा उद्यमी योजना” के तहत 21 से 40 वर्ष तक के युवाओं को बिना गारंटी ब्याजमुक्त ऋण दिया जा रहा है। अब तक 70,000 से अधिक युवा इस योजना से जुड़कर उद्यम स्थापित कर चुके हैं।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन चुका है। बीते 8 वर्षों में 15 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश जमीन पर उतरा है और 60 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिला है।
उन्होंने यह भी बताया कि राज्य में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ड्रोन टेक्नोलॉजी, रोबोटिक्स और इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी नई तकनीकों की ट्रेनिंग दी जा रही है। विदेश जाने वाले युवाओं को भाषाई प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि श्रमिकों के हित सर्वोपरि हैं। आउटसोर्सिंग कंपनियों के माध्यम से किसी का भी शोषण नहीं होने दिया जाएगा। श्रमिकों को पूरा वेतन मिलेगा और अतिरिक्त चार्जेज सरकार वहन करेगी।
उन्होंने कहा कि यह रोजगार महाकुंभ युवाओं और इंडस्ट्री को जोड़ने का एक बड़ा मंच है। जब श्रमिक और अन्नदाता खुशहाल होंगे, तभी विकसित उत्तर प्रदेश और विकसित भारत का सपना पूरा होगा।