
जयपुर संवाददाता, सब तक एक्सप्रेस
जयपुर। आदर्श नगर नगर निगम जोन के उपायुक्त (डीसी) युगांतर शर्मा पर गंभीर आरोप लगे हैं। क्षेत्र में लगातार हो रहे अवैध निर्माणों की शिकायतें कई संगठनों द्वारा नगर निगम कार्यालय में दी गईं, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। आरोप है कि डीसी की मिलीभगत के कारण अवैध निर्माणों को बढ़ावा मिल रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, जब इस मामले की जानकारी पत्रकारों तक पहुँची और वे ज्ञापन देने नगर निगम आदर्श नगर जोन पहुंचे, तो डीसी युगांतर शर्मा ने मिलने से साफ इंकार कर दिया। यहां तक कि गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड्स ने पत्रकारों को भीतर जाने से रोक दिया।
इस घटना के बाद राष्ट्रीय पत्रकार संगठन वाइस ऑफ मीडिया के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने नाराजगी जताते हुए नगर निगम आयुक्त और मंत्री महोदय को लिखित शिकायत सौंपी है। संगठन का कहना है कि यदि पत्रकारों को ही इस प्रकार रोका जा सकता है, तो आमजन की समस्याओं का समाधान होना लगभग असंभव है।
जानकारी यह भी सामने आई है कि डीसी युगांतर शर्मा परनामी जी (पूर्व भाजपा अध्यक्ष) के करीबी बताए जाते हैं और उन्हीं के आदेशों का पालन करते हैं, नगर निगम के नियमों और अधिकारों को दरकिनार कर।