
सब तक एक्सप्रेस समाचार
उदयपुर। संवाददाता – सुनील कुमार मिश्रा
भारत सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय उदयपुर, पंचायत समिति बड़गांव और ग्राम पंचायत कविता के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ आज ग्राम पंचायत कविता के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बड़ोदिया में किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक पुनीत गौतम ने श्रमिकों को विकसित भारत और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि असंगठित श्रमिकों को ई-श्रम कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए ताकि उनका नाम सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होकर आने वाले समय में योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत कविता के प्रशासक लोकेश गमेती ने की। उन्होंने पंचायत में संचालित योजनाओं और ई-श्रम कार्ड के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी मोहन चंदेल ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा फेडरेशन ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष गिरिराज माली तथा सीएससी आईटी विभाग से सुनील शर्मा ने भी अपनी सेवाएं दीं।
कार्यक्रम संयोजक सौरभ गुप्ता ने बताया कि यह शिविर 28 से 29 अगस्त 2025 तक चलेगा। शिविर में ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड, आभा कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध होगी। साथ ही बेरोजगार युवक-युवतियों का नेशनल करियर सर्विस (NCS) पोर्टल पर पंजीकरण कर रोजगार के अवसरों से जोड़ा जाएगा।
इस दौरान श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की जानकारी भी दी गई। कृषि विभाग के सुपरवाइजर पुष्कर प्रजापत ने किसानों को कृषि कल्याणकारी योजनाओं के लाभों के बारे में बताया। कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक रूपलाल, स्थानीय ग्रामीण व अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।