
सब तक एक्सप्रेस समाचार
उदयपुर। संवाददाता – भुवनेश आमेटा
मेवाड़ की महान आध्यात्मिक धरोहर और योग साधक पूज्यपाद स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के जीवन पर आधारित पुस्तक “मेवाड़ के योग साधक स्वामी हरिहरानंद जी महाराज” का विमोचन आगामी 31 अगस्त 2025 (रविवार) को उदयपुर में किया जाएगा। यह गरिमामय समारोह माउंट व्यू स्कूल सभागार, नाकोड़ा नगर, प्रतापनगर, बेड़वास, उदयपुर में आयोजित होगा।
हरिहरानंद विचार मंच द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8:30 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ से होगा। इसके बाद ठीक 11:00 बजे पुस्तक विमोचन किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत 12:15 बजे से भोजन प्रसादी की व्यवस्था रहेगी।
समारोह की अध्यक्षता परम पूज्य 1008 श्री मेवाड़ महामंडलेश्वर रास बिहारी जी शरण महाराज (अस्थल मंदिर, उदयपुर) करेंगे। परम पूजनीय पं. पुष्कर लाल जी आमेटा (धारता, उदयपुर) मुख्य अतिथि और परम पूजनीय श्री अनुज जी महाराज विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
पुस्तक के संपादक कपिलदेव आमेटा ने बताया कि यह ग्रंथ स्वामी जी के त्याग, तपस्या और उपदेशों को समाज तक पहुँचाने का एक विनम्र प्रयास है। उन्होंने कहा कि स्वामी हरिहरानंद जी का जीवन हमें यह सीख देता है कि सच्ची शांति और आत्मज्ञान भौतिक सुखों में नहीं, बल्कि भीतर छिपे दिव्य आत्मतत्त्व को पहचानने में है।
पुस्तक का प्रकाशन चन्द्रशेखर आमेटा द्वारा किया गया है। यह आयोजन न केवल उदयपुर बल्कि आसपास के क्षेत्रों के आध्यात्मिक प्रेमियों, विद्वानों और श्रद्धालुओं के लिए भी विशेष महत्त्व रखता है।
हरिहरानंद विचार मंच ने सभी से इस पावन अवसर पर सपरिवार उपस्थित होकर आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने का सादर आमंत्रण किया है।
✍️ भुवनेश आमेटा, सब तक एक्सप्रेस, उदयपुर