सिंगरौली में खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, 168 बोरी यूरिया जब्त, आरोपी गिरफ्तार

सब तक एक्सप्रेस | सिंगरौली
सिंगरौली। जिले में खाद की अवैध बिक्री और कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ठरकठेला निवासी हरिप्रसाद साहू के मकान से 168 बोरी अवैध यूरिया खाद बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मकान से भारी मात्रा में यूरिया जब्त किया। जब आरोपी से खाद से संबंधित दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। इस पर पुलिस और राजस्व विभाग ने खाद को जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
बताया जा रहा है कि आरोपी निजी मकान पर खाद का भंडारण कर कृषि कार्य हेतु मिलने वाले यूरिया की कालाबाजारी कर रहा था। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने साफ किया है कि जिले में खाद की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी और ऐसे मामलों में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।
– सब तक एक्सप्रेस संवाददाता