संदिग्ध हालात में सिंगरौली निवासी युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

सिंगरौली, संवाददाता।
सिंगरौली जिले के माड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पड़री राजा टोला निवासी शिवराज सिंह की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई है। उनका शव छत्तीसगढ़ के बलंगी चौकी अंतर्गत चौपता नदी में मिला।
जानकारी के अनुसार, युवक का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने इस मौत को संदिग्ध बताते हुए हत्या का आरोप लगाया है। परिवारजनों का कहना है कि शिवराज सिंह की स्वाभाविक मौत नहीं हुई है, बल्कि उनकी किसी ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या की है।
घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। वहीं, परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा है और वे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही वास्तविक कारण स्पष्ट हो सकेगा।
– सब तक एक्सप्रेस