जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न

सब तक एक्सप्रेस | सुल्तानपुर संवाददाता
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान का प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन संपन्न
सुल्तानपुर। विवेक नगर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में रविवार को प्रथम पुरातन छात्र सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर वर्ष 2004 से 2019 तक के डीएलएड व बीटीसी के करीब 1100 पूर्व प्रशिक्षु एक साथ जुटे। लंबे समय बाद साथियों से मिलने और छात्र जीवन की यादें ताज़ा होने पर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सम्मेलन का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक एवं मुख्य अतिथि हरिकेश यादव ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने कहा कि संस्थान के पूर्व प्रशिक्षु उसकी असली धरोहर हैं, जिनके अनुभव और मार्गदर्शन से वर्तमान प्रशिक्षुओं को प्रेरणा मिलती रहेगी। डायट प्राचार्य हरिकेश यादव ने भी पूर्व छात्रों का उत्साहवर्धन किया।
सम्मेलन में प्रत्येक बैच के छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और वर्तमान पीढ़ी को व्यक्तित्व विकास, कैरियर निर्माण व बदलते परिवेश से सामंजस्य बिठाने की प्रेरणा दी। प्रवक्ता शशांक शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि डॉ. हरिओम त्रिपाठी ने मंच संचालन करते हुए संस्थान की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विशेष पहल के रूप में रोजगार की तलाश कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। जिन पूर्व छात्रों को अब तक नौकरी नहीं मिली है, उनका विवरण दर्ज कर रोजगार उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
इस मौके पर अर्चना आर्या, के.पी. त्रिपाठी, शैलेष मौर्य, राजीव सिंह, दिलीप शर्मा, अजय सरोज सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। आयोजन समिति के अध्यक्ष केशर नाथ और सचिव राजकुमार गुप्ता ने सम्मेलन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
अंत में संयोजक डॉ. नरेंद्र प्रताप सिंह ने सभी का आभार जताया। सम्मेलन के समापन पर सभी पूर्व प्रशिक्षु एक-दूसरे से गले मिले और इस परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इसी क्रम में अगला सम्मेलन आयोजित करने की जिम्मेदारी वर्ष 2010 बैच को सौंपी गई।