बिना अलग राज्य सोनांचल बने चौमुखी विकास संभव नहीं: रोशन लाल यादव
2027 विधानसभा चुनाव में सोनांचल संघर्षवाहिनी उतारेगी प्रत्याशी

सोनभद्र। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने कहा कि बिना अलग राज्य बने सोनांचल का चौमुखी विकास संभव नहीं है। वे रविवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक की घसिया बस्ती में आदिवासी समाज को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से ही सोनांचल के आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन लगातार छीनी जा रही है और सरकार इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रही। आज भी आदिवासी पक्के घर और बिजली से वंचित हैं। जबकि महामहिम राष्ट्रपति के गजेटियर में स्पष्ट प्रावधान है कि 25 साल से जल-जंगल-जमीन पर काबिज आदिवासियों को विस्थापित नहीं किया जा सकता। बावजूद इसके वन विभाग नियमों का पालन नहीं कर रहा और न ही सरकार उन्हें जमीन का पट्टा दे रही है।
रोशन लाल यादव ने कहा कि सोनांचल के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय कंपनियों में भी रोजगार नहीं मिल रहा, संविदा की नौकरियां बाहरी लोगों को बेची जा रही हैं और जिला प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। वहीं, बेरोजगार युवाओं को आवाज उठाने पर उल्टे संगीन धाराओं में मुकदमे झेलने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि गांवों की सड़कों की हालत जर्जर है और विकास दर शून्य पर पहुंच चुका है, जबकि जनप्रतिनिधि केवल दिखावटी विकास का ढोल पीटते हैं।
आगे की रणनीति बताते हुए यादव ने कहा कि सोनांचल संघर्ष वाहिनी वर्ष 2027 के विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी और सभी सीटों पर अलग राज्य के मुद्दे को लेकर जोरदार तरीके से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन के दरवाजे भी खुले रहेंगे और जल्द ही सोनांचल व्यापी जन आंदोलन की शुरुआत की जाएगी।
📌 सब तक एक्सप्रेस के लिए रिपोर्ट — राम अनुज धर द्विवेदी