सोनभद्र में ग्रापए की जिला बैठक सम्पन्न

✍️ सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र ब्यूरो
सोनभद्र। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन (ग्रापए) की त्रैमासिक जनपदीय बैठक जिले के मुख्यालय स्थित एक होटल में सविधि सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई और आगामी जिला सम्मेलन को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ. परमेश्वर दयाल श्रीवास्तव ‘पुष्कर’ ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के हितों की रक्षा संगठन की पहली प्राथमिकता है। साथ ही दुर्घटना बीमा से जुड़े विषय पर भी सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में यह तथ्य सामने आया कि हाल के दिनों में जिले में पत्रकार उत्पीड़न की कोई घटना सामने नहीं आई है।
इस अवसर पर बतौर अतिथि संरक्षक एस.पी. तनेजा, उत्तम सिंह तथा मंडल कार्यकारिणी सदस्य इनामुल हक अंसारी मंच पर मौजूद रहे।
चारों तहसीलों के अध्यक्ष – रॉबर्ट्सगंज से विनोद मिश्रा, घोरावल से बी.एन. यादव, ओबरा से ईश्वरचन्द्र जायसवाल और दुद्धी से अमिताभ मिश्रा बैठक में शामिल हुए।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री राजेश पाठक, कोषाध्यक्ष विजय अग्रहरि, तथा अन्य पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे। संचालन जगदीश तिवारी ने किया।