मुख्यमंत्री योगी ने की प्रदेश की कानून-व्यवस्था और जनहित सेवाओं की समीक्षा
एंटी रोमियो स्क्वॉड को और सक्रिय करने के निर्देश, नवरात्र में मिशन शक्ति का नया चरण

सब तक एक्सप्रेस न्यूज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की कानून-व्यवस्था, IGRS, सीएम हेल्पलाइन, आगामी त्योहारों की तैयारियां, बाढ़ की स्थिति, डेंगू नियंत्रण और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारी, मंडलायुक्त, पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा को सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए निर्देश दिए कि सभी जनपदों में एंटी रोमियो स्क्वॉड की गतिविधियां और अधिक सक्रिय की जाएं। उन्होंने कहा कि आगामी नवरात्र में मिशन शक्ति अभियान का नया चरण प्रारम्भ होगा, जिसके लिए सभी जनपदों को अभी से व्यापक तैयारियां सुनिश्चित करनी होंगी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने IGRS और सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त जन शिकायतों की मंडलवार, जनपदवार, तहसीलवार, जोनवार, रेंजवार, जिला पुलिस और थाना स्तर पर रैंकिंग भी जारी की।
✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस