
✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
रोहतास। जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा रोड पर सोमवार तड़के बड़ा सड़क हादसा हो गया। सुबह करीब 3:30 बजे धावां पुल से लगभग 200 मीटर आगे पटना से सासाराम जा रही भोले शंकर बस और सामने से आ रहे ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में बिक्रमगंज स्थित करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के क्षतिग्रस्त होने से मौके पर अफरातफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस दुर्गाडीह पेट्रोल पंप पार कर आगे बढ़ रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों ने दुर्घटना में मारे गए चालक के प्रति शोक जताया है और प्रशासन से सड़क पर रात के समय भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है।