सोनभद्र की कवयित्री डॉ. रचना तिवारी होंगी सम्मानित
आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान से नवाज़ा जाएगा

✍ वरिष्ठ संवाददाता – राम अनुज धर द्विवेदी,/सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। जिले की जानी-मानी कवयित्री और शिक्षाविद् डॉ. रचना तिवारी को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान प्रदान किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें आगामी पंचम अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन–2025 में दिया जाएगा, जिसका आयोजन 7 और 8 सितम्बर को मध्यप्रदेश के दतिया में मां पीताम्बरा की नगरी में होगा।
सांस्कृतिक मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सम्मेलन में कवि सम्मेलन, व्याख्यान, विमोचन, परिचर्चा और पर्यटन जैसे विविध कार्यक्रम होंगे। आयोजन का उद्घाटन 7 सितम्बर की सुबह 9 बजे होटल ब्लू स्टार, सीतासागर के समीप किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य संरक्षक के रूप में पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में सोनभद्र की डॉ. रचना तिवारी की उपस्थिति सम्मेलन को विशेष बनाएगी।
गौरतलब है कि आदित्य संस्कृति पत्रिका ने वर्ष 2020 में उन पर विशेषांक प्रकाशित किया था। उनकी मौलिकता और साहित्यिक योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया जा रहा है। डॉ. तिवारी के अब तक नौ काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।
उनके सम्मानित होने से सोनभद्र के साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों में खुशी और उत्साह का माहौल है।