जनता दर्शन में सीएम योगी से मिली नन्हीं मायरा, बोली– डॉक्टर बनना है
मुख्यमंत्री ने दिया स्कूल में दाखिला कराने का आदेश, वीडियो हुआ वायरल

✍ संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दर्शन कार्यक्रम में मंगलवार को एक भावुक पल देखने को मिला। कानपुर से अपनी मां के साथ पहुंची नन्हीं मायरा से जब मुख्यमंत्री ने उसके सपनों के बारे में पूछा तो मासूम ने जवाब दिया— “मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं।”
मायरा की मासूम ख्वाहिश सुनकर मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल अधिकारियों को उसका स्कूल में दाखिला कराने का आदेश दिया। सीएम ने बच्ची को आशीर्वाद भी दिया और पढ़ाई में मन लगाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
मुख्यमंत्री योगी का यह संवेदनशील वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे साझा करते हुए सीएम की पहल की सराहना कर रहे हैं।
जनता दर्शन कार्यक्रम में रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से लोगों की समस्याएं सुनते हैं और समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हैं।