सोनभद्र : ‘पेड़ हैं तो प्राण हैं’ अभियान में उमड़ा जनसहयोग, ग्रामीणों ने लिया संरक्षण का संकल्प

सोनभद्र (ब्यूरो चीफ सतीश पाण्डेय, सब तक एक्सप्रेस)।
रॉबर्ट्सगंज विधानसभा क्षेत्र-401 में शुरू हुआ “पेड़ हैं तो प्राण हैं” अभियान लगातार व्यापक रूप ले रहा है। मंगलवार को पपड़हवा, पल्हारी, अमिला और कोदई गांवों में सैकड़ों पौधे लगाए गए और ग्रामीणों में पौधे वितरित किए गए।
अभियान के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि पौधे ही जीवन का आधार हैं। “आज यदि हम पेड़ लगाएंगे, तो आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा और स्वस्थ जीवन मिलेगा। केवल पौधे लगाना ही नहीं, बल्कि उनकी देखभाल करना भी हमारी जिम्मेदारी है।”
📌 अभियान की प्रमुख झलकियां
- अब तक रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के कई गांवों में सैकड़ों पौधों का रोपण व वितरण।
- ग्रामीणों ने पौधों को संरक्षित करने और सुरक्षित रखने का वचन लिया।
- युवाओं और आदिवासी-गिरिवासी परिवारों की बढ़ती भागीदारी से अभियान जन-आंदोलन का रूप ले रहा है।
कार्यक्रम में राममूरत चेरो, रामेश्वर खरवार, इन्द्रजीत चेरो, सोनू चेरो, महिपत गोण, लालधारी गोण, लक्षिमन खरवार, बरमतिया घसिया, बाबूलाल पनिका, सत्येन्द्र प्रजापति, उमा जयसवाल, रामू गुप्ता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा —
“पेड़ हैं तो प्राण हैं, यही संदेश हर घर तक पहुँचाना हमारा संकल्प है।”