उमरिया में खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई: अवैध मुरूम उत्खनन में जेसीबी जब्त

संवाददाता – राहुल शीतलानी, उमरिया ब्यूरो, सब तक एक्सप्रेस
उमरिया। खनिज विभाग ने अवैध मुरूम उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। प्रभारी अधिकारी डॉ. विद्याकांत तिवारी ने बताया कि टीम ने जेसीबी और ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
खनिज विभाग की टीम में सहायक खनि अधिकारी दिवाकर चतुर्वेदी, खनि निरीक्षक प्रभात कुमार पट्टा और प्रभारी खनि निरीक्षक शामिल थे। जांच में पता चला कि जेसीबी (इंजन सीरियल नंबर H 00413545) के चालक चन्दा प्रसाद साहू और मालिक अनिल उर्फ सूर्य प्रताप सिंह मुरूम का अवैध उत्खनन कर रहे थे। इसके साथ ही ट्रैक्टर (मालिक चरका गडारी) का भी अवैध उत्खनन में उपयोग पाया गया।
अवैध उत्खनन में शामिल वाहनों को पुलिस थाना चंदिया में खड़ा किया गया है। मामले में मध्य प्रदेश खनिज अवैध (खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्रवाई की जा रही है।