नकली सोना दिखाकर लाखों की ठगी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

उमरिया, ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी।
जिले के पाली थाना क्षेत्र में नकली सोना दिखाकर ठगी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह का मास्टरमाइंड अभी फरार है।
मिली जानकारी के अनुसार, फरियादी संतराम सोनी, निवासी राजकिशोर नगर बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से आरोपियों ने 4.50 लाख रुपये की ठगी की। आरोपियों ने पहले असली सोने की टिकिया दिखाकर विश्वास में लिया और जैसे ही संतराम सोनी पैसा लेकर हाईवे पर पहुँचे, उन्हें नकली सोने की पोटली थमा कर फरार हो गए। फरियादी को शक होते ही उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
शिकायत पर कार्यवाही करते हुए पाली पुलिस ने साइबर तकनीक और घेराबंदी के जरिए तीन आरोपियों—बुद्धुलाल कोल, अबसलाल बहेलिया और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। मुख्य आरोपी राजेश बहेलिया फिलहाल फरार है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 4.50 लाख रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन (एमपी 19 टी 3295) जब्त किया है। आरोपियों पर धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई में एसडीओपी पाली एससी बोहित के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी राजेशचंद्र मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम की अहम भूमिका रही।