डीबीए सोनभद्र को सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने दी 5 लाख की धनराशि

संवाददाता – सब तक एक्सप्रेस, सोनभद्र
सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (डीबीए) सोनभद्र में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद छोटेलाल सिंह खरवार ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने डीबीए अध्यक्ष जगजीवन सिंह के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें नमन किया।
सांसद ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एक प्रख्यात वकील भी थे, जिन्होंने न केवल अपने मुवक्किलों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ी, बल्कि समाज में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी वकालत की।
कार्यक्रम में डीबीए अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने सांसद से बाबा साहेब की प्रतिमा के चबूतरे, दीवार और कार्यालय तक इंटरलॉकिंग की मांग रखी। इस पर सांसद ने अपनी सांसद निधि से 5 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की। इस राशि से डीबीए कार्यालय आने-जाने में अधिवक्ताओं और आगंतुकों को सुविधा मिलेगी।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर डीबीए से जुड़े कई अधिवक्ता एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।