मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न

शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो/सब तक एक्सप्रेस
सीतापुर। प्रदेश सरकार द्वारा रोजगार सृजन और पूंजी निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। योजना का लक्ष्य आगामी 10 वर्षों में 10 लाख नई सूक्ष्म इकाइयों की स्थापना करना है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सीतापुर जनपद का वार्षिक लक्ष्य 2200 इकाइयां निर्धारित किया गया है।
बैठक में उपायुक्त उद्योग ने जानकारी दी कि अब तक 2413 आवेदन विभिन्न बैंकों को भेजे गए, जिनमें से 739 पर ऋण स्वीकृत हुआ और 786 मामलों में ऋण वितरण किया गया। अगस्त 2025 तक 1036 मामलों में ऋण वितरण का लक्ष्य था, जबकि वास्तविक वितरण 250 कम रहा। इसके अलावा, 1441 आवेदन बैंकों ने निरस्त कर दिए हैं, जबकि 453 आवेदन ऋण स्वीकृति के लिए और 76 आवेदन ऋण वितरण के लिए लंबित हैं।
जिलाधिकारी ने बैंकों द्वारा अधिक संख्या में आवेदन निरस्त किए जाने पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि आवेदन खारिज करने से पहले उद्योग विभाग के युवा उद्यमी सेल को सूचित किया जाए ताकि आवेदक से समन्वय कर औपचारिकताएं पूरी कराई जा सकें। उन्होंने यह भी कहा कि यह योजना प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना है, इसलिए बैंकर्स समय पर लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक, आर.एम. आर्यावर्त ग्रामीण बैंक और विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक मौजूद रहे।