ड्रिप सिंचाई से किसानों को मिलेगा अधिक उत्पादन और कम लागत में फायदा

सब तक एक्सप्रेस /शैलेन्द्र यादव, सीतापुर ब्यूरो
सीतापुर। कृषि विभाग ने जिले के किसानों के लिए ड्रिप सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। इस तकनीक से किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन, गुणवत्तायुक्त और रोगरहित फसल प्राप्त होगी। साथ ही, सिंचाई की लागत में कमी और खरपतवार पर नियंत्रण जैसे फायदे भी होंगे।
मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या और जिला विकास अधिकारी ने देवगनपुर व इमलिया सुल्तानपुर गांव में ड्रिप सिंचाई सिस्टम का निरीक्षण किया और इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तकनीक से न केवल किसानों को फायदा होगा बल्कि जल संचयन और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
उद्यान विभाग के अनुसार, ड्रिप और स्प्रिंकलर सिस्टम पर लघु एवं सीमांत किसानों को 90% तथा सामान्य किसानों को 80% तक अनुदान दिया जाएगा। इसके अंतर्गत पोर्टेबल स्प्रिंकलर, ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन जैसे आधुनिक सिंचाई उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे।
विभाग किसानों को प्रशिक्षण भी देगा ताकि वे इन तकनीकों का सही तरीके से उपयोग कर अधिक लाभ उठा सकें। सीडीओ ने निर्देश दिया कि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को इसका लाभ दिलाया जाए।