8507 विद्यार्थियों को मिली उपाधि, 82% पदकधारियों पर छात्राओं का दबदबा
अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय का प्रथम दीक्षांत समारोह सम्पन्न

सब तक एक्सप्रेस
लखनऊ। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय, लखनऊ का प्रथम दीक्षांत समारोह भव्यता और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 8507 उपाधियाँ प्रदान की गईं, जिनमें से 6150 उपाधियाँ छात्राओं को मिलीं। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 73 विद्यार्थियों को स्वर्ण और रजत पदक दिए गए, जिनमें 82 प्रतिशत छात्राएँ रहीं।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि बेटियों का बेहतर प्रदर्शन इस बात का प्रमाण है कि अब कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है, जहाँ महिलाओं की भागीदारी और नेतृत्व न हो। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विश्वविद्यालय स्तर पर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए, ताकि वे गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य व पोषण संबंधी जानकारी दे सकें।
राज्यपाल ने मेडिकल कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, शैक्षणिक सत्र के बीच फीस वृद्धि रोकने और विश्वविद्यालय परिसर में नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना पर बल दिया। साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ जागरूकता हेतु गोद लिए गए विद्यालयों में वार्षिक गतिविधि कैलेंडर तैयार करने के भी निर्देश दिए।
समारोह में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने छात्राओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय में नया चिकित्सा शिक्षा महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की। राज्य मंत्री चिकित्सा शिक्षा मयंकेश्वर शरण सिंह और कुलपति डॉ. संजीव मिश्रा ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
समारोह में विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष, विद्या परिषद के सदस्य, अधिकारी, शिक्षकगण, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।