लखीमपुर खीरी में दर्दनाक हादसा: 20 लोगों से भरी नाव शारदा नदी में पलटी, पिता-बेटी लापता

संवाददाता — सब तक एक्सप्रेस
लखीमपुर खीरी// सब तक एक्सप्रेस।
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। नकहा क्षेत्र के नौव्वापुर घाट पर 20 लोगों को लेकर जा रही नाव अचानक अधूरे पुल के पिलर से टकराकर पलट गई। हादसे में नाव पर सवार एक पिता और बेटी शारदा नदी के तेज बहाव में बह गए, जिनकी तलाश जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह लगभग आठ बजे लोग नाव से शारदा नदी पार कर रहे थे। नाव जैसे ही अधूरे पुल के पिलर से टकराई, संतुलन बिगड़ गया और देखते ही देखते नाव पलट गई। मौके पर चीख-पुकार मच गई। कई लोग नदी में बहने लगे, जबकि कुछ ने तैरकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने तुरंत नदी में छलांग लगाकर रस्सी के सहारे कई लोगों को बाहर निकाला।
NDRF की टीम तलाश में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अपर पुलिस अधीक्षक विवेक तिवारी और एसडीएम सदर अश्वनी कुमार सिंह ने हालात का जायजा लिया। लापता पिता-बेटी की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाया गया है।
नदी उफान पर, बढ़ी मुश्किलें
शारदा नदी इन दिनों उफान पर है, जिससे राहत-बचाव कार्य में दिक्कतें आ रही हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि तेज बहाव वाली नदी में बिना सुरक्षा साधनों के नाव यात्रा न करें।
इस हादसे के बाद क्षेत्र में मातम पसर गया है। लोगों का कहना है कि अधूरा पुल लंबे समय से खतरा बना हुआ है, जिस पर जल्द से जल्द काम पूरा किया जाना चाहिए।