
सब तक एक्सप्रेस
जमुई (बिहार)। दिल्ली पब्लिक स्कूल डैनीखांड हरदीमोह, जमुई में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और गुरुजनों को सम्मानित कर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत भारत रत्न एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर हुई। इसके बाद वक्ताओं ने शिक्षक दिवस के महत्व और गुरु-शिष्य परंपरा पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन के बिहार एवं झारखंड राज्य के चेयरमैन रहे मिथलेश यदुवंशी तथा डीपीएस डैनीखांड के डायरेक्टर गौतम कृष्ण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि मिथलेश यदुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि, “एक शिक्षक ही समाज की सशक्त नींव रखता है। गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं, ज्ञान देने के साथ जीवन जीने की कला सिखाते हैं और भविष्य की चुनौतियों से जूझने की प्रेरणा देते हैं। डीपीएस डैनीखांड के सभी बच्चे प्रतिभाशाली हैं और उनका उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित है।”
संस्थान के प्रिंसिपल परमेश्वर कुमार ने भी कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और शिक्षक होना अपने आप में गर्व की बात है।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक इंद्रदेव कुमार, शिक्षिकाएँ स्नेहा कुमारी, रीमा कुमारी, स्नेहलता, तथा शिक्षक पंकज दांगी, आकाश कुमार, संजीव कुमार, कार्तिक कुमार सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। साथ ही, मुख्य अतिथि मिथलेश यदुवंशी ने बेहतर शिक्षण कार्य हेतु शिक्षिका स्नेहा कुमारी और शिक्षक पंकज दांगी को “श्रेष्ठ शिक्षक पुरस्कार” देकर सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डीपीएस के शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।