कोटाटॉप न्यूजराजस्थान

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा ने संभाला कार्यभार

सब तक एक्सप्रेस

कोटा। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा ने शनिवार को कार्यवाहक कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत से अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. वर्मा ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय की संस्थागत उन्नति और नवाचार उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समय के साथ मुक्त शिक्षा (Open Education) के बदलते स्वरूप को अपनाते हुए विश्वविद्यालय में नवीनतम तकनीक, शैक्षणिक अनुसंधान, दूरस्थ शिक्षा में तकनीकी प्रगति और वैश्विक सहयोग को बढ़ावा दिया जाएगा।

प्रो. वर्मा ने कहा – “विश्वविद्यालय शिक्षा, अनुसंधान, प्रशिक्षण और विस्तार के माध्यम से प्रदेश की मुक्त शिक्षा को नई दिशा देगा। कौशल आधारित और रोजगार उन्मुख शिक्षा के जरिए हम विद्यार्थियों के लिए नए अवसरों का सृजन करेंगे। हमारा प्रयास रहेगा कि हर छात्र को सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक वातावरण और मार्गदर्शन मिल सके।”

उन्होंने आगे कहा कि मुक्त शिक्षा की समस्त सामाजिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए पारंपरिक उच्च शिक्षा से वंचित छात्रों को राजस्थान में ही सर्वोत्तम अवसर प्रदान किए जाएंगे। संस्थान में गुणवत्ता आश्वासन, नवाचार, वैश्विक मान्यता और उभरती प्रौद्योगिकियों का समावेश कर विश्वविद्यालय को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया जाएगा।

प्रो. वर्मा ने आश्वासन दिया कि विद्यार्थियों और शिक्षकों की समस्याओं को प्राथमिकता से सुना जाएगा और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा। साथ ही, संस्थागत नवाचार और अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर वित्तीय व्यवस्थाओं पर भी काम किया जाएगा।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button