
सब तक एक्सप्रेस
झुंझुनू। पचलंगी के झड़ाया नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खातियो की ढाणी में जारी 69वीं जिला स्तरीय भारोत्तोलन खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाड़ियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया।
🥇 17 वर्ष छात्र वर्ग
- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खातियो की ढाणी ने पाँच स्वर्ण और एक रजत पदक जीतकर सर्वाधिक पदक हासिल किए।
- सरस्वती बाल विद्या मंदिर, बलवंतपुरा ने तीन स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीतकर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
🥇 19 वर्ष छात्र वर्ग
- सरस्वती बाल विद्या मंदिर, बलवंतपुरा ने एक स्वर्ण और चार रजत पदक अपने नाम किए।
- 48 किलो भार वर्ग में खुशी गोस्वामी (झुंझुनू एकेडमी, झुंझुनू) ने सर्वाधिक 67 किलो वजन उठाकर पहला स्थान प्राप्त किया।
- 60 किलो भार वर्ग में आनंद (राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बिशनपुरा) ने 90 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान हासिल किया।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के जज्बे और प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित किया। खेल प्रेमियों ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।