
सब तक एक्सप्रेस
जयपुर। राजधानी जयपुर के खो नागोरियान क्षेत्र स्थित अक्सा मस्जिद के पास शनिवार को दो पक्षों में अचानक झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से डंडे और पत्थर चलने लगे। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक चायवाले पर डंडा और पत्थर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जेएनयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने सर्जरी के लिए करीब ढाई लाख रुपये की मांग की है।
घायल चायवाले के पिता ने बताया कि उनका बेटा रोजाना चाय की थड़ी पर दुकान करता है। झगड़े के दौरान पहले तीन युवक मोटरसाइकिल से आए और उसके बाद एक स्कॉर्पियो से 7–8 युवक पहुंचे। दोनों पक्षों में मारपीट इतनी बढ़ गई कि उनके बेटे के पास मौजूद करीब 2 लाख रुपये नकद भी लूट लिए गए।
परिजन का कहना है कि घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। परिवार ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना के संबंध में खो नागोरियान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। प्राथमिकी में आरोपियों के नाम मुबीन वडोली, यदी विरोलो, अकरम बडोली, वसीम गंगापुर, रसीद टोडाबिम, बरकत सपीची, सलमान इटामदा समेत अन्य लोगों के रूप में दर्ज किए गए हैं।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपियों की तलाश जारी है।