
संवाददाता– सुनील कुमार मिश्रा, सब तक एक्सप्रेस
उदयपुर। जिले के वीरपुरा स्थित ऐतिहासिक श्री गातोड़ जी मंदिर में रविवार को विशेष धार्मिक आयोजन हुआ। यहां आसपास के 11 गांवों के श्रद्धालुओं ने मिलकर सामूहिक इंद्र हवन किया। हवन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे और सभी ने गांव-गांव में सुख-समृद्धि एवं अच्छी वर्षा की कामना की।
मंदिर परिसर में विराजमान श्याम नाग देवता को ग्रामीण आस्था और विश्वास का प्रतीक मानते हैं। कार्यक्रम के दौरान मंदिर के भोपाजी सोहनलाल शर्मा और पंडित कैलाश चंद्र आमेटा ने विधि-विधान से हवन सम्पन्न कराया।
इस बीच मंदिर प्रशासन ने जानकारी दी है कि आगामी चंद्र ग्रहण सूतक काल में मंदिर के पट श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। सूतक समाप्त होने के बाद ही नियमित रूप से पुनः दर्शन शुरू होंगे।
गांव के बुजुर्गों ने कहा कि इस प्रकार के सामूहिक आयोजनों से सामाजिक एकता और धार्मिक परंपराओं को मजबूती मिलती है।