अयोध्या
बच्चों से भीख मंगवाने वाले पर अदालत की बड़ी कार्रवाई, 28 साल की हुई जेल, जानें पूरा मामला

अयोध्या के गोला बाजार में जितेंद्र मिश्रा को बच्चों से जबरन भीख मंगवाने के मामले पर कोर्ट ने 28 साल जेल और 1.15 लाख जुर्माना सुनाया है.
अयोध्या: मासूम बच्चों से जबरन भीख मंगवाने के मामले पर अदालत ने सख्त रुख अपनाया है. विशेष न्यायधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट विजय कुमार विश्वकर्मा ने अयोध्या के गोला बाजार में पकड़े गए अभियुक्त जितेंद्र मिश्रा को दोषी करार देते हुए 28 साल 8 महीने की कठोर सजा सुनाई है. हालांकि सभी सजाएं एक साथ चलेंगी, जिस कारण अभियुक्त को 14 साल तक जेल में रहना होगा. कोर्ट ने उस पर 1.15 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है और साफ निर्देश दिया है कि पूरी धनराशि पीड़ित बच्चों को दी जाए.