आज के युवा ही कल का भविष्य हैं : सुरेश यादव

सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या संवाददाता।
समाजसेवी संस्थान अयोध्याधाम के संयोजन में समाजसेवी सचिन यादव का जन्मदिन तिहुरा मांझा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने सचिन यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु होने की मंगलकामना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेश यादव ने कहा कि आज के युवा ही कल का भविष्य हैं, इसलिए युवाओं को शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने युवाओं से सनातन धर्म का पालन करने, बड़ों का सम्मान करने और देश के विकास में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र यादव, बीडीसी रमेश यादव, सपा नेता सत्यनारायण यादव, विशाल यादव, विवेक यादव, दिलीप यादव, निखिल, सोनू, संदीप और कुलदीप सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।