उदयपुरजयपुरटॉप न्यूजराजस्थान

वीएमओयू कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा ने उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से की शिष्टाचार भेंट

सब तक एक्सप्रेस ।सुनील कुमार मिश्रा 

जयपुर। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) कोटा के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा ने मंगलवार को उप मुख्यमंत्री एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार मुलाकात की। यह प्रो. वर्मा की उप मुख्यमंत्री से पहली औपचारिक भेंट थी।

भेंटवार्ता के दौरान प्रो. वर्मा ने वीएमओयू द्वारा मुक्त शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों, अकादमिक पाठ्यक्रमों, अनुसंधान प्रगति और शिक्षा की गुणवत्ता सुधार हेतु अपनाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वीएमओयू का प्रमुख उद्देश्य सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी संसाधनों के माध्यम से दूरस्थ शिक्षा को सुलभ बनाना और एकीकृत मानव विकास में योगदान देना है। विश्वविद्यालय पूरे प्रदेश में मुक्त शिक्षा का प्रभावी क्रियान्वयन कर रहा है, जिससे समाज का हर वर्ग और युवा लाभान्वित हो रहा है।

प्रो. वर्मा ने बताया कि वीएमओयू आज युवाओं के उच्च शिक्षा के सपनों को साकार करने के साथ-साथ कौशल विकास, अनुसंधान और प्रशिक्षण पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। विश्वविद्यालय अपनी किफायती और सफल दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान स्थापित कर चुका है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button