अंतरराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशटॉप न्यूजदिल्लीबड़ी खबरलखनऊवाराणसीशिक्षासाहित्यसोनभद्र

डॉ. रचना तिवारी हुईं गीत शिरोमणि सम्मान से सम्मानित सर्वभाषा ट्रस्ट ने स्थापना दिवस पर किया विशेष आयोजन वरिष्ठ संवाददाता : राम अनुज धर द्विवेदी

वरिष्ठ संवाददाता : राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस।सोनभद्र

नई दिल्ली/सोनभद्र। हिंदी और भारतीय भाषाओं के श्रेष्ठ प्रकाशक ‘सर्वभाषा ट्रस्ट’ ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर हिंदी भाषा, साहित्य एवं रचनात्मक लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली साहित्यकार, कवयित्री एवं गीतकार डॉ. रचना तिवारी को गीत शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया।

ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस विशेष समारोह में सम्मान पत्र एवं अंगवस्त्रम भेंट कर अतिथियों ने डॉ. तिवारी के साहित्यिक योगदान को सराहा। कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. राहुल दुबे, वेदी मित्र शुक्ल समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसे खूब सराहा गया।

ज्ञात हो कि डॉ. रचना तिवारी पिछले तीन दशकों से कविता, गीत, ग़ज़ल एवं विविध छंदों में सक्रिय लेखन कर रही हैं। उनकी कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिनमें – पलकों की गीतों की गुंजनध्वनि, सपना खरीदी बगिया, निनावा क्यों नहीं मिलता, प्यास नदी से बड़ी है, जिंदा ख़्वाब, जीवन में उतरी ग़ज़ल, मेरे गीत तुम्हीं से जन्में और कुछ प्रेम मिलने के लिए नहीं होते प्रमुख हैं।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष कनकधर अशोक लव ने अपने संदेश में कहा कि डॉ. तिवारी ने गीत को जनमानस तक पहुँचाने और उसे लोकप्रिय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। साथ ही उन्हें साहित्य जगत में अब तक अनेक सम्मान मिल चुके हैं, जिनमें काका हाथरसी सम्मान, रूपनारायण त्रिपाठी सम्मान, झांसी रानी सम्मान, महादेवी वर्मा सम्मान, मुंशी प्रेमचंद सम्मान सहित हाल ही में मिला आदित्य स्मृति विशिष्ट सम्मान 2025 भी शामिल है।

समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. राहुल दुबे ने कहा कि डॉ. तिवारी की रचनाएँ हिंदी की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। वहीं वेद मित्र शुक्ल ने उनकी काव्य-यात्रा को साहित्य में सतत सक्रियता और उत्कृष्ट सृजनशीलता का प्रतीक बताया।

सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. रचना तिवारी ने ट्रस्ट का आभार जताया और कहा कि वह भारतीय भाषाओं की सेवा के लिए सदैव समर्पित रहेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button