जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी श्री हर्याचार्य जी की 17वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या में उमड़ा आस्था का सागर

ब्यूरो रिपोर्ट – सब तक एक्सप्रेस
अयोध्या।
हरिधाम पीठ गोपाल मंदिर, रामघाट अयोध्या में रविवार को साकेतवासी श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य पूज्य स्वामी श्री हर्याचार्य जी महाराज की 17वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंदिर के महंत जगतगुरु राम दिनेशाचार्य जी महाराज ने की। उन्होंने अपने पूज्य गुरु के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन करते हुए कहा—
“गुरुदेव महान धार्मिक विद्वान एवं ग्रंथकार थे। उन्होंने साधु-संत समाज को नई दिशा दी और हम सभी उनके बताए पदमार्ग पर चल रहे हैं। उनकी कृपा हम पर सदैव बनी हुई है।”
इस अवसर पर अयोध्या के प्रमुख धर्मगुरु, संत-महंत और साधु-संतगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने गुरु महाराज को पुष्पांजलि अर्पित कर उनके जीवन और योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंतर्गत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं, संतों, धर्माचार्यों और विभिन्न वर्गों के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। परंपरा के अनुसार उपस्थित धर्मगुरुओं का अंगवस्त्र एवं दक्षिणा देकर सम्मान भी किया गया।
महंत जगतगुरु राम दिनेशाचार्य जी महाराज ने कहा कि—
“ऐसे आयोजन गुरु परंपरा को जीवंत रखते हैं और नई पीढ़ियों को धर्म व समाज सेवा के लिए प्रेरित करते हैं।”