स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा: नौरोजाबाद साईं मंदिर परिसर में चला सफाई अभियान

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
नौरोजाबाद। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत नगर परिषद नौरोजाबाद द्वारा साईं मंदिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सांसद ज्ञान सिंह ने भगवान साईंनाथ की पूजा-अर्चना कर किया।
मुख्य अतिथि ज्ञान सिंह ने नगर के गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और पार्षदों के साथ मिलकर मंदिर परिसर की सफाई की। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में आयोजित मंचीय कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा गांधी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया।
नगर पालिका अधिकारी शिव प्रकाश धुर्वे ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने संबोधन में सांसद ज्ञान सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छता को व्यवहार में उतारना चाहिए और स्वच्छ संस्कार विकसित करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छ जीवन ही स्वस्थ जीवन की नींव है और इसके लिए हर नागरिक का योगदान आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान ‘माँ के नाम पेड़’ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया। वहीं, स्कूली छात्राओं ने आकर्षक स्वच्छता थीम पर आधारित रंगोली बनाकर उपस्थित जनसमूह का ध्यान खींचा।
कार्यक्रम के अंत में सांसद ज्ञान सिंह ने अधिकारियों, कर्मचारियों, पार्षदों और नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष कुशल सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिव प्रकाश धुर्वे, जनप्रतिनिधि, पार्षद गण और परिषद कर्मचारी मौजूद रहे।