पैरामेडिकल कॉलेज के नाम पर लाखों की ठगी, छात्राओं का भविष्य अधर में

ब्यूरो चीफ – सतीश पांडेय, सब तक एक्सप्रेस
सोनभद्र। जिले में शिक्षा के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। रॉबर्ट्सगंज में कालेज ऑफ पैरामेडिकल एंड साइंस नाम से संचालित एक कथित संस्थान पर छात्राओं ने गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित छात्राओं का कहना है कि कॉलेज प्रबंधन ने पैरामेडिकल कोर्स के नाम पर लाखों रुपये वसूल किए, लेकिन न तो नियमित कक्षाएं कराईं और न ही परीक्षाएं आयोजित की गईं।
छात्राओं ने आरोप लगाया कि वर्ष 2022-23 में उन्हें एडमिशन दिलाया गया था। उस दौरान कॉलेज संचालक ने भरोसा दिलाया था कि यहां से मान्यता प्राप्त डिग्री दी जाएगी और कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी के अवसर भी मिलेंगे। इसी झांसे में आकर छात्राओं ने प्रति छात्रा लगभग डेढ़ लाख रुपये फीस जमा की।
फीस लेने के बाद कॉलेज प्रबंधन लगातार परीक्षा और क्लास को लेकर टालमटोल करता रहा। आखिरकार 14 सितंबर को परीक्षा कराने की तिथि घोषित की गई, लेकिन परीक्षा से पहले ही कॉलेज बंद कर दिया गया और संचालक फरार हो गया। इस घटना से छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। कई छात्राओं ने अपनी पारिवारिक जमा-पूंजी और कर्ज लेकर फीस भरी थी, लेकिन अब न तो उन्हें डिग्री मिल रही है और न ही पैसा वापस किया जा रहा है।
पीड़ित छात्राओं कु. सावित्री, संगीता, पूर्णमासी ज्योति, किरण कुमारी, अनीता पटेल, ऋचा कुमारी, प्रिया सिंह, जया सिंह और संध्या ने इस मामले की लिखित शिकायत जिलाधिकारी सोनभद्र से की है। शिकायती पत्र में कहा गया है कि कॉलेज संचालक ने पैरामेडिकल की मान्यता का झूठा भरोसा देकर मोटी रकम ऐंठी है।
छात्राओं ने मांग की है कि ठगी गई फीस वापस कराई जाए, संचालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई हो और उनके भविष्य को बचाने के लिए मान्यता प्राप्त कॉलेजों में एडजस्टमेंट की व्यवस्था की जाए। छात्राओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगी।
इस पूरे प्रकरण से शिक्षा व्यवस्था की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और संबंधित विभाग छात्राओं को न्याय दिलाने के लिए कितनी तेजी से कार्रवाई करते हैं।
📌 सब तक एक्सप्रेस इस मामले से जुड़ी हर बड़ी खबर अपने पाठकों तक पहुंचाता रहेगा।