दिलदार चोर! चोरी करने आए, लेकिन घर मालिक को ही दे गए 500 रुपये; वजह जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान…

दिल्ली में अजब चोरी की घटना – चोरों ने घर नहीं लुटा, बल्कि छोड़ गए 500 रुपये
नयी दिल्ली, 23 जुलाई : चोरी की कई घटनाएँ आपने सुनी होंगी, लेकिन दिल्ली में सामने आई यह घटना सबसे अनोखी है। यहाँ चोर चोरी करने तो आए, लेकिन जाते-जाते घर मालिक को 500 रुपये का नोट देकर गए।
दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-8 में रहने वाले 80 वर्षीय सॉफ्टवेअर इंजीनियर के घर में 19 जुलाई की सुबह चोरी की कोशिश हुई। वह अपनी पत्नी के साथ गुड़गांव स्थित बेटे के घर गए हुए थे। अगले दिन पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे घर पहुँचे, तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा मिला।
लेकिन हैरानी की बात यह रही कि घर से कुछ भी चोरी नहीं हुआ था। अलमारी, कपाट और सामान सब जस का तस रखा था। उल्टा, दरवाजे पर उन्हें 500 रुपये का नोट पड़ा मिला। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को घर में कोई कीमती सामान नहीं मिला, इसलिए जाते-जाते उन्होंने 500 रुपये छोड़ दिए।
यह पहली बार नहीं है जब चोरी की ऐसी अजीबोगरीब घटना सामने आई हो। इससे पहले शाहदरा के फरश बाजार इलाके में भी दो चोरों ने बंदूक की नोक पर एक दंपती को लूटने की कोशिश की थी। लेकिन जब उन्हें पता चला कि दंपती के पास केवल 20 रुपये हैं, तो उन्होंने उल्टा 100 रुपये का नोट उन्हें देकर बिना नुकसान पहुँचाए भाग निकले।