अवैध बालू परिवहन में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो गिरफ्तार

वरिष्ठ संवाददाता: राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल/सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) तथा क्षेत्राधिकारी घोरावल के पर्यवेक्षण में थाना घोरावल पुलिस द्वारा अवैध खनन व उसके परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने घोरावल क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सूरज गिरी पुत्र दिवाकर गिरी एवं राम सनोज उर्फ रामू पुत्र रामबली, निवासी ग्राम कुंडा थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों आरोपी अवैध बालू परिवहन से जुड़े गिरोह के लिए पुलिस टीम की रेकी कर रहे थे तथा पुलिसकर्मियों की लोकेशन की जानकारी लगातार आगे भेज रहे थे। आरोपियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बलिराम प्रसाद, हेड कांस्टेबल सचिन यादव और कांस्टेबल नीतीश राज थाना घोरावल शामिल रहे।