मिशन शक्ति पंचम चरण के अंतर्गत महिला सुरक्षा केंद्रों का हुआ शुभारंभ

वरिष्ठ संवाददाता : राम अनुज धर द्विवेदी
सब तक एक्सप्रेस
घोरावल, सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को मिशन शक्ति पंचम चरण के उपलक्ष्य में आयोजित राज्यव्यापी कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से प्रदेश के 1674 थानों पर महिला सुरक्षा केंद्रों की स्थापना का डिजिटल शुभारंभ किया।
थाना घोरावल में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ, जहां मुख्यमंत्री का लाइव संबोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष सीमा गुप्ता, डॉ. मधुकर, सोनाचल इंटर कॉलेज की प्राचार्य रीना राय, अपना दल (एस) की नेत्री, पत्रकार बंधु, स्थानीय गणमान्य नागरिक तथा विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सभी ने मिशन शक्ति के इस नए चरण की सराहना की और महिला सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा उठाए गए कदमों पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन आभार व्यक्त करने के साथ किया गया।