
सब तक एक्सप्रेस समाचार
उदयपुर। संवाददाता।
लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना के संस्थापक एवं संचालक भरत कुमार पूर्बिया का 48वां जन्मदिन संस्थान के प्रशासनिक भवन, उदयपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मूकबधिर बच्चों के बीच केक काटकर जन्मदिन समारोह आयोजित हुआ।
पूर्बिया ने अपने जन्मदिन की शुरुआत प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में श्री नीमज महाराणी के चरणों में आशीर्वाद लेकर की। इसके बाद अधिकारियों और परिचितों ने उन्हें व्हाट्सएप संदेशों और फोन कॉल्स के जरिए शुभकामनाएं दीं।
समारोह में जनजाति समुदाय के लोगों ने पहुंचकर पूर्बिया को उपहार भेंट किए और उनके लंबे जीवन की कामना की। पूर्बिया ने कहा कि उनकी सफलता और सेवाभावना में प्रशासनिक अधिकारियों, जनजाति समाज और बच्चों की दुआओं का विशेष योगदान है।
पूर्बिया ने अपने जीवन को बच्चों की सेवा और शिक्षा के प्रति समर्पित किया है। वे लंबे समय से मूकबधिर बच्चों के जीवन स्तर सुधारने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।