माँ दुर्गा की आराधना संग शुरू हुआ नवरात्र महापर्व, भक्ति में डूबा उमरिया

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी
उमरिया। आज से शारदीय नवरात्र महापर्व की शुरुआत हो गई है। जिलेभर में माँ दुर्गा के मंदिरों और पंडालों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने व्रत रखकर मंत्रोच्चार, पूजा-पाठ और हवन के साथ देवी की प्रतिमा स्थापित की।
नौरोजाबाद परिषद क्षेत्र सहित उमरिया जिले के अन्य इलाकों में देवी पंडालों व झांकियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सुबह से ही घर-घर में माँ दुर्गा की पूजा, आरती और दुर्गा सप्तशती पाठ की गूंज सुनाई दी। भक्तों ने माता रानी से परिवार की सुख-समृद्धि और कष्ट निवारण की कामना की।
धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक श्रद्धा और आस्था से की गई पूजा-अर्चना मनवांछित फल देती है। इसी विश्वास के साथ भक्त पूरे उत्साह और भक्ति भाव से माँ दुर्गा की आराधना में लीन हैं।
देवी भक्तों का कहना है कि नवरात्रि केवल व्रत-उपवास का पर्व नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि, संयम और शक्ति उपासना का महापर्व है। आने वाले नौ दिनों तक जिलेभर में पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा।