उमरियाटॉप न्यूजबड़ी खबरब्रेकिंग न्यूजमध्य प्रदेशराज्य

बाघ के हमले में घायल किसान, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

उमरिया ब्यूरो चीफ राहुल शीतलानी

उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगे गांवों में इंसान और जंगली जानवरों के बीच द्वंद्व लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह मानपुर तहसील के ग्राम पंचायत कछोहा के ग्राम बांसा में बाघ ने एक किसान पर हमला कर दिया। घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बांसा निवासी किसान दिनेश गोंड (उम्र 50 वर्ष) सुबह अपने मवेशियों को देखने खेत की ओर गए थे। इसी दौरान झाड़ियों में छिपे बाघ ने अचानक उन पर हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाघ ने किसान के कंधे और हाथ पर गहरे घाव कर दिए। स्थानीय लोगों के शोर मचाने पर बाघ झाड़ियों में भाग गया।

घायल किसान को तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने उपचार शुरू कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार, किसान अब खतरे से बाहर है।

ग्रामीणों का कहना है कि हाथियों के आतंक और विभाग की लापरवाही के कारण बाघ और अन्य जंगली जानवर अक्सर गांवों और खेतों की ओर रुख कर रहे हैं। इससे आए दिन इंसानों और जानवरों के बीच टकराव की घटनाएं बढ़ रही हैं।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। वहीं, ग्रामीणों ने सुरक्षा इंतज़ाम कड़े करने और मुआवजे की मांग की है।


 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button